15.2 C
Bareilly
Sunday, December 29, 2024
spot_img

भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने सुभारती विश्वविद्यालय का दौरा किया

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में परिचय सत्र के दौरान भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने विश्वविद्यालय का दौरा किया।

शेफाली वर्मा स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग में चल रहे बीपीएस पाठ्यक्रम की छात्रा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। तत्पश्चात शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. अनोज राज ने भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा एवं उनके सलाहकार  पूनम भारद्वाज के प्रति अपना स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। शेफाली वर्मा ने छात्रों से मुलाकात की और अपने अनुभव सजा किए। शेफाली वर्मा ने अपने क्रिकेट करियर और संघर्षों के बारे में बताया है जिससे छात्रों को प्रेरणा मिली। शेफाली वर्मा जो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक प्रमुख बल्लेबाज हैं उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं इस दौरे के दौरान उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब दिए और खेल के प्रति अपने जुनून और प्रतिबद्धता के बारे में बताया उनके इस दौरे का मकसद छात्रों को खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने भी भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा से मुलाकात की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज से डॉ. मुकेश रोहिल्ला, शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. दीपक राघव, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. अंकित सिंह जादौन एवं कपिल शाक्य, शिक्षा विभाग से डॉ. राहुल सिरोही, डॉ. संगीता रानी एवं रिशु रानी आदि मौजूद रही।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles