उन्नाव। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतर्धनी में अपने खेत में आई आम की टहनियों को काटने पर दबंग ने युवक को जान से मारने की धमकी दी।
पड़ोसी खेत मालिक द्वारा कोतवाली में हुए समझौते के बाद अपने खेत मे झुके आम के पेड़ों की टहनियों को काटना भारी पड़ गया। पेड़ स्वामी द्वारा समझौते से मुकरते हुए पड़ोसी खेत मालिक पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरधनी निवासी अलीम खान पुत्र सलीम खान द्वारा कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि हरियावर गांव निवासी सबीब पुत्र समीम आदि के खेत मे लगे आम के पेड़ों की टहनियां अलीम खान के खेत मे झुकी हुई है। जिससे उसके खेत मे बोई फसल में काफी नुकसान हो रहा है। जिसका समझौता कोतवाली बांगरमऊ में जिसमे 9/07/2024 को टहनियों को काटने की बात हुई थी। तय समय गुजरे के बाद पेड़ स्वामी द्वारा टहनियां न काटे जाने पर पुनः अलीम खान द्वारा पेड़ स्वामी से बात की तो पेड़ स्वामी सबीब पुत्र समीम द्वारा समझौते के बाद भी प्रार्थी पर चोरी से टहनियां काटे जाने की मनगड़त कहानी बना साजिस रच कर पुलिस शिकायत कर दी।