बिटिया की डोली उठते ही बाप ने दम तोड़ा
सुमेरपुर/उन्नाव। उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर पुत्री के ससुराल को विदा होते ही पिता को हार्ट अटैक आ गया। जिससे पूरे परिवार में मातम की लहर दौड़ गयी।
मामला थाना बिहार क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर के मजरा रघुनाथखेरा (हाता) का है। जहां कल सोमवार को गंगाराम पुत्र स्व०कालीचरन उम्र लगभग 55 वर्ष की पुत्री शारदा की बारात निधानखेरा पोस्ट महरानीगंज जिला रायबरेली से आयी थी। शादी धूमधाम से निपट गयी और बिटिया की विदाई भी पिता ने कर दी। बिटिया के विदा होने के कुछ देर बाद ही पिता दुःख से भर कर आंखों में आँसू लिए बैठा था तभी अचानक उसके सीने में दर्द चालू हो गया और हृदयगति रुक गयी।उसके सारे रिश्तेदार हतप्रभ रह गए। ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया। मृतक गंगाराम के 3 पुत्र व 2 बेटियां है। उसकी सबसे छोटी बेटी शारदा की ही शादी थी। 2 पुत्रो की शादी अभी नही हुई।
- Advertisement -