15.2 C
Bareilly
Saturday, December 28, 2024
spot_img

शिविर में किया गया 130 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में किया गया 130 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा डी-ब्लॉक शास्त्री नगर में “निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर” लगाया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में चिकित्सीय परामर्श के अतिरिक्त शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी आदि जांच कराई गई।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा सामाजिक सरोकार के लिए सराहनीय कार्य है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है। क्लब निदेशक आयूष-पीयूष गोयल ने कहा, शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाना है। आयोजन को सफल बनाने में डी ब्लॉक व्यापार संघ के महामंत्री अंकित अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा, शिविर में 130 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक अरुण वशिष्ठ, आलोक सिसोदिया, शांति स्वरूप गुप्ता, अंकुर गोयल, नवीन अरोड़ा, सुमित मिश्रा, नवदीप शुक्ला, मयंक अग्रवाल, नरेंद्र राष्ट्रवादी, अमित गुप्ता, संजीव गुप्ता, वीरपाल सिंह, अशोक अग्रवाल आदि रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles