शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में हुई बच्चों के शैक्षिक स्तर को संवारने और सुधारने की चर्चा….
उन्नाव। जनपद में पीएसपीएसए कार्यकारिणी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रांतीय निर्देशों के उपरांत संगठन का विस्तार करते हुए पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री आशुतोष मिश्र, मंडल प्रभारी मनोज यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री अनुपम मिश्र एवम् रामबाबू, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष भरत चित्रांशी एवम कोषाध्यक्ष सोनू बाजपेई, शिक्षक नेता सत्यदेव सिंह, यूपीपीएसएस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्र, अटेवा के उमेश मौर्या रहे।
कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक उन्नयन गोष्ठी के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें सभी मुख्य एवम विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन एवम शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु आवश्यक चर्चा के साथ शुरू हुआ। अजय सिंह, शशांक चौहान, उमेश मौर्य आदि शिक्षकों ने शिक्षण विधियों एवम् बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने हेतु अपने विद्यालयों में अपनाई जा रही पद्धतियों से सभी को परिचित करवाया।
कार्यकारिणी के गठन के समय प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री का निर्वाचन संपन्न करवाया जिसमें संजीव संखवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और प्रदीप वर्मा को महामंत्री चुना गया। इसके बाद सभी ने हाथ उठाकर नरेंद्र सिंह को जिला संरक्षक, अमित तिवारी को कोषाध्यक्ष, योगेश सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अतुल साहू को संयुक्त मंत्री, अनवर अब्बास, मनोज कुमार, ममता चौधरी एवम मनोज पटेल को जिला उपाध्यक्ष, अमित नागी को जिला आय एवम व्यय लेखा सहायक बनाने की सहमति प्रदान की। ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष के रूप असोहा से अतुल साहू, अभय पटेल एवम् राजदीप, सफीपुर से अलका पटेल, शौर्या शर्मा एवम् रामकुमार, हसनगंज से नितिन शर्मा, शशांक यादव और दीपक कुशवाहा, हिलौली से मनीष यादव, मलखान सिंह एवम जय प्रकाश, औरास से कौशल चौरसिया और राजेश कुमार, पुरवा से सुरेंद्र साहू और नरेंद्र सोनी, मियागंज से दीपेंद्र शर्मा, रवि गुप्ता और जय प्रकाश, सुमेरपुर से प्रभाकर सिंह, विकास भारती एवम् गौरव सिंह और बांगरमऊ से राहुल संखवार और धर्मेंद्र रहे। इसके अतिरिक्त जनपद एवम् ब्लाक के विभिन्न पदाधिकारियों में अर्चना, सौरभ वैश्य, अभिषेक शुक्ला, रोहित कुमार, सौरभ गुप्ता, गिरिजेश, चेतन गुप्ता, योगेश यादव आदि को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित अतिथियों एवम शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप कुमार वर्मा ने किया।
उपस्थित शिक्षकों में एआरपी शशांक चौहान, बृजेश राजपूत, राहुल, मनीष यादव, राम देवी, विजेंद्र, कौशल, अजय शंकर यादव, अमित बाजपेई, प्रेरणा, मोनिका, संतोष, सूर्यकांत, संतोषी, सीमा, कल्पना, कमलदीप, पवन, अमित, ज्ञानेंद्र, शिवनंदन, राजीव कुमार, सुधीर कुशवाहा, सुरेंद्र, रितिक वर्मा, अभय पटेल,अनुराग सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।