औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर अफसरों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। बडी संख्या में कांवड़ियों द्वारा बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किए जाने के दृष्टिगत एडीजी धुव्र कान्त ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा बाबा औघडनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने वहां कांवड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलपान, प्रकाश व्यवस्था, कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी अधिकारियो ने बाबा औघडनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने सिविल डिफेंस द्वारा लगए गए शिविर का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- Advertisement -