बरेली। श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी में चल रहे 15 दिवसीय तुलसी जयंती समारोह के चतुर्थ दिवस पर दिल्ली से पधारे भैया मनीष चौहान एवं दीपेश सुनेजा ने राम नाम की ऐसी अलख जगायी कि मंदिर में उपस्थित सभी भक्तजन भाव विभोर हो उठे। मनीष चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत हरे कृष्ण महामंत्र से की थी तत्पश्चात् उन्होंने संत चोखा मेला भक्त की कथा सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा गाए गए भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत एवं भजो की रत नंदनी श्री राधे गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया और सभी भक्त जन हरिनाम की मस्ती में झूम उठे।
कार्यक्रम में अरुण अरोरा, भविष्य अरोड़ा, राम अरोड़ा, कुनाल अरोड़ा, बिन्नी आनंद और विपिन गांधी का विशेष सहयोग रहा है। मंदिर प्रबंध समिति के सचिव नवीन अरोड़ा ने बताया कि एक अगस्त से श्री नैमिषारण्य की पावन भूमि से पधारे श्री शिवानन्द के श्रीमुख से हम सभी राम कथा का श्रवण करेंगे।
कलियुग में पापों को हरने वाली एवं सदा ही कल्याण करने वाली इस दिव्य रामकथा का आरंभ एक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें अनेक माताएँ अपने सिर पर सुंदर कलश धारण करेंगी और भाई लोग संकीर्तन करेंगे जो कि श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे मॉडल टाउन क्षेत्र का भ्रमण करते हुए श्री रामायण मंदिर पर विश्राम लेगी और साथ ही कथा का शुभारंभ होगा।