औरास में बीईओ ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, स्कूलों में जांची बुनियादी व्यवस्थाएं
उन्नाव औरास। बेसिक के विद्यालयों में नामांकन और शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए औरास बीईओ संजय शुक्ल ने आज प्रातः 8:30 बजे से सघन निरीक्षण अभियान चलाकर स्कूलों का जायजा लिया। लगभग तीन घंटे में ही एक के बाद एक करके पांच स्कूलों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्रतापखेडा पहुंचकर बच्चों के निपुण होने की जानकारी प्रधान शिक्षक विनय से हासिल की और नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए, विद्यालय का भौतिक परिवेश सामान्य और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
प्राथमिक टिकरा बाव में निरीक्षण के समय सहायक शिक्षक देवेंद्र और शिक्षामित्र के बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर वेतन कटौती की कार्यवाही की तो वहीं 54 के सापेक्ष मात्र 7 बच्चे उपस्थित मिलने पर बीईओ भड़क उठे और प्रधान शिक्षिका को जल्द सुधार करके रिपोर्ट देने को कहा।
प्राथमिक विद्यालय मदरीखेडा पहुंचकर बच्चों के मध्य शिक्षण कार्य कर संजय शुक्ल ने विद्यालय में अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधान शिक्षक और सहायकों को नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा में बच्चों के साथ टाट पट्टी पर बैठकर उन्हें पढ़ाने का कार्य किया। सहायक शिक्षिका प्रीति चक के निपुण लक्ष्य न बता पाने पर बीईओ ने नाराजगी व्यक्त की। विद्यालय के कायाकल्प हेतु प्रधान शिक्षिका आरती को प्रधान से संपर्क करने और कंपोजिट की धनराशि से संभव सुधार करने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा पहुंचे बीईओ ने कक्षा 6 और 8 में गणित में भिन्नो के सवाल और सर्व समिकाएं पूछी, कक्षा 6 में कुछ बच्चों के भिन्न के सवाल न हल कर पाने के बाद भिन्न हल करने की विधि सिखलाई। वर्तमान सत्र में 55 नवीन नामांकन और 128 के सापेक्ष मात्र 100 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय का भौतिक एवम शैक्षणिक परिवेश सुंदर और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
बीईओ औरास ने गत वर्ष के सापेक्ष नामांकन में दस प्रतिशत वृद्धि के लिए सभी से प्रयास करने को कहा, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर घर घर जाकर संपर्क करने के भी निर्देश संजय शुक्ला ने सभी विद्यालयों को देते हुए जल्द ही सुधार करने को कहा।