कांवड़ मार्ग, शिविरों, संदिग्ध वाहन, दुकानों एवं विभिन्न स्थानों पर चलाया चेकिंग अभियान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत BDDS, AS चेक टीम व डॉग स्क्वायड द्वारा कांवड़ मार्ग, शिविरों, संदिग्ध वाहन, दुकानों एवं विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक LIU के पर्यवेक्षण में BDDS टीम एवं AS चेक टीम, डॉग स्क्वायड के साथ कांवड़ मार्ग और शिविरों तथा संदिग्ध वाहन और दुकानों का चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान BDDS टीम एवं AS चेक टीम द्वारा बेगमपुल से हापुड रोड होते हुए ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क तथा थाना नौचंदी क्षेत्र सोहराब गेट बस स्टैंड एवं बस स्टैंड के सामने होटल, ढाबे, काम्प्लेक्स/दुकानें एवं हापुड अड्डा पर श्रावण शिवरात्रि के दृष्टिगत चेक कराया गया। इसी क्रम में थाना क्षेत्र परतापुर अंतर्गत स्थित होटल पैरामाउंट, होटल सांगरिया, होटल सुभद्रा रेजीडेंसी व होटल क्रोम सहित कांवड़ शिविर का चैक कराये गये। थाना क्षेत्र भावनपुर में एएस चेक टीम के साथ होटल ब्लैकबर्ड, होटल निशांत रेजिडेंसी, होटल रॉयल की चेकिंग की गई।
थानाक्षेत्र परीक्षितगढ़ में AS चेक टीम के साथ ओयो होटल ग्रीन, होटल सिटी, गांधारी सरोवर स्थित शिव मंदिर, झारखंडी मंदिर, श्रृंग ऋषि आश्रम चेक किया गया। थाना क्षेत्र टीपीनगर वेदव्यासपुरी चौकी के निकट लगे कांवड़ शिविर एवं होटल हुकुम का AS चैक स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में एलआईयू की टीम द्वारा कराया गया। किसी प्रकार की कोई संदिग्धता परिलक्षित नहीं हुई।
- Advertisement -