उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान बांगरमऊ मार्ग स्थित सेमरा गांव के पास दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत में दो चालक समेत तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा होने के बाद मार्ग पर लम्बा जाम लगा रहा। पुलिस ने मशक्कत कर किसी तरह जाम को खुलवाया। कानपुर के थाना घाटमपुर के जहांगीराबाद के रहने वाले चालक सद्दाम अली पुत्र सादिक अली शुक्रवार को एक ट्रक में मौरंग लादकर मोहान की तरफ जा रहा था। इसी दरम्यान सामने से आ रहे दूसरे खाली ट्रक बांगरमऊ की तरफ जा रहा था। तभी दोनों ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई।
हादसे में सद्दाम अली और दूसरा ट्रक चालक राशिद पुत्र खालिद तरेता वालटरगंज बस्ती और साथ में बैठा दीपक पुत्र गंगा राम मुड़ा डीह खुर्द रुदौली बस्ती घायल हो गए।हादसे की जानकारी पर हसनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को पुलिस सीएचसी ले गई। जब तक घायलों को बाहर निकाला जाता, तब तक सड़क के दोनों तरफ तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रकों को सड़क किनारे करवाया। उसके बाद जाम खुलवा सकी।
इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि दो ट्रक की टक्कर में घायलों को सीएचसी पहुंचा दिया गया है। वाहनों को हटवा कर यातायात चालू कराया है।