कारगिल विजय दिवस: एनसीसी इकाई ने किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एनसीसी इकाई द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कैडेट्स ने कारगिल में शहीद होने वाले बलिदानियों और उनकी वीरता पर प्रकाश डालते हुए कारगिल युद्ध में लड़ी गई विभिन्न लड़ाइयों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता का भी उल्लेख किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंडर ऑफिसर पूजा, द्वितीय स्थान कैडेट सलोनी और तृतीय स्थान कॉरपोरल रेखा ने प्राप्त किया। आयोजन में 20 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। एनसीसी अधिकारी प्रो. लता कुमार ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कैडेट्स को देश के लिए समर्पित होने का और शहीदों के बलिदान से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
- Advertisement -