पंजाबी अरोड़ा समाज द्वारा श्री अरुट जी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
सिरसा। (सतीश बंसल) पंजाबी अरोड़ा समाज द्वारा समाज के युग प्रवर्तक अरूट महाराज की जयंती मंगलवार को श्री अरोड़वंश धर्मशाला में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री अरूट महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। अरोड़वंश समाज के लोगों ने श्री अरूट जी महाराज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा श्री अरूट महाराज के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। प्रधान एडवोकेट राकेश बब्बर ने कहा कि अरोड़ा समाज के इतिहास के अनुपम प्रवर्तक अरूट जी का संदेश था कि अपनी उन्नति के लिए प्रयत्न करने के साथ समाज की प्रगति में प्रयत्नशील रहना हर सभ्य नागरिक का सामाजिक उत्तरदायित्व है।
उन्होंने बताया कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। दीपक अरोड़ा और राहुल कामरा ने कहा कि श्री अरुट जी महाराज भगवान श्री रामचंद्र जी के वंशज थे। अरोड़ा बिरादरी हिन्दू-सिख एकता का प्रतीक है। उन्होंने अरूट महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों, आदर्श एवं जीवनी से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे को बनाए रखने पर बल दिया। समाज सेवी कार्यों में तेजी लाने के लिए अरोड़ा समाज सदैव प्रयासरत रही है तथा भविष्य में अरोड़ा समाज द्वारा इस क्षेत्र को और बढ़ाया जाएगा।
इस मौके पर राकेश बब्बर, राजकुमार गिलोत्रआ, सुभाष फुटेला, कृष्ण कुमार डोडा, प्रेम डोडा, डॉ करनेल कालडा, प्रदीप ग्रोवर ,सुरेंद्र सचदेवा, दीपक अरोड़ा, राहुल कामरा, बलदेव तनेजा, यश मदान, रमन व्हाट्स, नरेश कटारिया, मनजीत धींगडा, गौरव डोडा ,राजीव वधवा ,राजीव कुक्कड़, सोनू मंगवाना ,राजन आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -