महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया
महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर महिला केंद्रित कानून सप्ताह के अंतर्गत सखी-वन स्टॉप सेन्टर मेडिकल पर परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार, महिला केंद्रित कानून सप्ताह के अंतर्गत सखी-वन स्टॉप सेन्टर मेडिकल में परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमें बढाई गई धनराशि के बारे में एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन को विस्तार से बताया गया व महिलाओं के साथ हो रही यौन उत्पीडन की जानकारी दी गई, साथ ही वन स्टाप सेन्टर की कार्यप्रणाली एवं वहा प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी व जिला बाल संरक्षण इकाई से डॉक्टर श्रीति सागर विधि सह परिविक्षा अधिकारी, दीपिका भटनागर संरक्षक अधिकारी व चाइल्ड लाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेट मनमोहन सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिवक्ता मुकेश तोमर व वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक विनिता व वन स्टॉप सेन्टर का स्टॉफ व जिला बाल संरक्षण इकाई के चाइल्ड हेल्प लाइन के सपोर्ट पर्सन समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।
- Advertisement -