श्री साईं एकेडमी के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण
श्री साईं एकेडमी के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत मवाना रोड स्थित श्री साईं एकेडमी में प्रधानाचार्या करुणा चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही विद्यालय में स्टूडेंट ईको काउंसिल का गठन भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष तथा नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अदिति चन्द्रा मुख्य अतिथि रही। ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और तेजी से घटता भूजल स्तर आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, इसीलिए बहुत जरूरी है कि विद्यार्थी अपने कल को सुधारने के लिए आज से ही प्रयास करें और अपने भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पानी बचाएं। विद्यालय की प्रधानाचार्या करुणा चौधरी ने बताया कि उनके विद्यालय में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए पाक्षिक कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अमरूद, जामुन, आंवला, अनार, पीपल, नीम, कनेर, शीशम आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक शिव शर्मा, रीना सिंह, डीके शुक्ला, स्टूडेंट ईको काउंसिल से शिवानी, अंशिका गौतम, दक्ष कुमार, हर्षित कुमार, आरव शर्मा, वंशिका चौहान, पूजा चौहान आयुष कुमार, अंश भड़ाना, हर्षित सिंह, ग्रोइंग पीपल के अखिल सिंघल, मधुकर कौशिक, सोनू ठाकुर तथा वरुण पठानिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- Advertisement -