साहित्य दिलों को जोड़ने का काम करती है: तंजीर अंसार
साहित्य दिलों को जोड़ने का काम करती है: तंजीर अंसार
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेला नौचंदी के पटेल मंडप में स्थानीय मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और देश के प्रसिद्ध शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक तनजीर अंसार और ताबिश फरीद ने कहा, साहित्य दिलों को जोड़ने का काम करती है, भाईचारा बढ़ाने का काम करती है, इस तरह के आयोजन से हमेशा देश की साझा विरासत को बढ़ावा मिलता आया है। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सरबजीत सिंह कपूर ने कहा शायरी सिर्फ मनोरंजन का ही स्रोत नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों को उठाने का भी जरिया है। मुफ्ती अशरफ ने कहा, शायरी गंगा-जमुना तहजीब को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर शायरों ने अपना कलाम पढ़कर श्रुतव को मंत्रमुग्ध कर दिया
इन शायरों ने पेश किए कलाम
रमीज़ वाह़िद मेरठी, फैजान कश्मीरी, अल्तमश मेरठी, उमर उदास, नीलोफ़र नूर, प्रसिद्ध शायर वारिस वारिस, हमजा अजमी, मलिक अदीब बर्नी, असरार उल हक असरार, ताबिश फरीद, इरशाद बेताब, नजीर मेरठी, सुधीर अनुपम, डॉ. फुरकान सरधन्वी, मोहम्मद हुजैफा खुर्शीद, मोहम्मद हाशिम सगीर, फैसल मेलोडी आजम मेरठी, अनिल शर्मा तन्हा, प्रिया सिंह आदि ने अपना कलाम सुनाकर वाह वाही लूटी।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ताबिश फरीद और तंजीर अंसार ने किया। अंत में सभी शायर, कविगण और श्रोताओं का तंजीर अंसार और नासिर सैफी ने धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर अली जैदी, वसीम अंसारी, सैयद इमरान, फैज मोहम्मद बाबर, मेराजुद्दीन अंसारी, मौलाना अफान कासमी, जब्बार अहमद एडवोकेट, आफाक अहमद खान एडवोकेट, कोसर नदीम, हैदर फरीद एडवोकेट, अयाज अहमद आदि उपस्थित रहे, वहीं मेला कमेटी के सदस्य नासिर सैफी और प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
- Advertisement -