40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

विकास के प्रति संवेदनशीलता का बजट: विनीत शारदा

विकास के प्रति संवेदनशीलता का बजट: विनीत शारदा

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का सालाना बजट पेश किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट बताते हुए वित्तमंत्री सीतारमण की तारीफ की है. वही इस बजट पर बयान देते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ यूपी के प्रदेश सयोंजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा, यह बजट बढ़ते भारत की परिकल्पना को दर्शाता है।

श्री शारदा ने बताया, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक देशहित में बजट पेश किया है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने आगे का रास्ता दिखाया है, श्री शारदा ने कहा कि यह विकास के प्रति संवेदनशीलता का बजट है, जो सर्वव्यापी और समावेशी है, बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। सौर ऊर्जा के माध्यम से एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली प्राप्त करने में सक्षम बनाया जाएगा। सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने में तेजी लाई जाएगी और इससे महिलाओं और बच्चों के जीवन में कई गुना सुधार होगा।

वही विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा यह बजट छोटे-छोटे व्यापारी और लघु ऊधमी एवं महिलाओं, युवाओं, किसानों को समर्पित बजट है, यह अमृतकाल का अभूतपूर्व बजट है, आज के आम बजट से केन्द्र सरकार की दूरदर्शिता साफ़ नज़र आती है, इस बजट में आम तबके का ख़ास ध्यान रखा गया है, ग़रीब से लेकर मध्यम वर्ग की तकलीफ़ों को दूर करने वाला बजट है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles