पर्यावरण को संरक्षण करने की जिम्मेदारी हमें उठानी होगी: प्रशांत कुमार
पर्यावरण को संरक्षण करने की जिम्मेदारी हमें उठानी होगी: प्रशांत कुमार
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल तथा पावन चिंतन धारा के साथ मिलकर पौधा रोपण किया गया। पीपल, आम, नीम, आंवला, हार, श्रृंगार, अमरूद आदि के पचास से अधिक पौधे लगाए गए।
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ इसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है, जो हम पौधे लगा रहे हैं, उनकी जब तक हम देखभाल नहीं करेंगे तो वह पौधे मुरझा जाएंगे और यदि हमने ठीक से उनकी देखभाल की तो वह हरे भरे हो जाएंगे। पर्यावरण को संरक्षण करने की जिम्मेदारी हमें स्वयं उठानी होगी, तभी हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. दीपिका वर्मा, बीनम यादव तथा पावन चिंतन धारा संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
- Advertisement -