मोहम्मद ने पूरी दुनिया के इंसानों को मानवता का संदेश दिया: मौलाना चतुर्वेदी
मोहम्मद ने पूरी दुनिया के इंसानों को मानवता का संदेश दिया: मौलाना चतुर्वेदी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रांतीयकृत मेला नौचंदी समिति के तत्वावधान में पटेल मंडप में मंगलवार को सीरत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शहर काजी जैनुल साजिदीन सिद्दीकी ने की। संचालन कारी सलमान ने कियाl
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि मौलाना मशहूदुरहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नबी ने पूरी दुनिया के इंसानों को मानवता का संदेश दिया है, इसलिए हम सबको मिलजुल कर आपस में मोहब्बत कायम करनी चाहिए तथा दूसरे मजहब के लोगों के जज्बात और आस्था का ख्याल रखना चाहिए, यह देश हमारे पूर्वजों की कुर्बानियां का देश है, इसलिए हमें अपने वतन से मोहब्बत है और आखिरी सांस तक रहेगी। अंत में कार्यक्रम के संयोजक नायब शहर काजी ज़ैनुल राशिदीन सिद्दीकी ने कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर भाजपा नेता काजी शादाब, हाजी शीराज़ रहमान, मुस्तकीम सैफी, कारी अमीर आजम, मौलाना शाहनवाज, मौलाना इमरान, रियासत अली एडवोकेट, मौलाना अलीमुद्दीन, कारी नूर मोहम्मद, हाजी हारून राइन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- Advertisement -