34.1 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

श्री वैंकटेश्वरा विवि का रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसीडोनिया के साथ शैक्षणिक करार पर सहमति  

श्री वैंकटेश्वरा विवि का रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसीडोनिया के साथ शैक्षणिक करार पर सहमति

लोकतंत्र भास्कर

अमरोहा/मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय का रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसीडोनिया के साथ “साझा शैक्षणिक प्रोग्राम” पर सहमति बन गई। इस करार के तहत दोनों देशों के स्टूडेंट्स एवं शिक्षक एक दूसरे के देश के विश्वविद्यालयों में रिसर्च, अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। यह जानकारी रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसीडोनिया के दूतावास में हुए शैक्षणिक समझौते के बाद विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी एवं रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसीडोनिया के एम्बेसडर स्लोबोडान यूजेनोव ने संयुक्त रूप से दी।

इस शानदार “शैक्षणिक अनुबंध” की सहमति पर जानकारी देते हुए रिपब्लिक ऑफ नार्थ मैसीडोनिया के राजदूत स्लोबोडान यूजेनोव ने बताया कि हमें ख़ुशी है कि हम उत्तर भारत के बड़े शैक्षणिक ब्रांड वैंकटेश्वरा समूह के साथ मिलकर काम करेंगे, हमारे देश में उच्च शिक्षा विशेष रूप से हेल्थ, नर्सिंग, आर्किटेक्चर, टूरिज्म सेक्टर, रिसर्च व अनुसंधान क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं है। इस ऐतिहासिक शैक्षणिक अनुबंध सहमति पर समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि को शैक्षणिक जगत से जुड़े लोगों ने बधाइयाँ प्रेषित की है। उनकों बधाइयाँ देने वालों में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार डा. नवल कुमार वर्मा, अध्ययन समूह के चेयरमैन संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद डा. ललित भारद्वाज, डा. सुनील जिंदल, डा. नीरज काम्बोज, प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डीन रिसर्च डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा. आशुतोष सिंह, प्रो. टीपी सिंह, डा. रामनाथन झा, डा. अतुल वर्मा, मारुफ़ चौधरी, अरुण गोस्वामी, तरुण काम्बोज, प्रशांत दहिया, राम गुप्ता एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोगों ने बधाइयाँ दी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles