14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

गुरु पूर्णिमा पर हुआ महायज्ञ, श्रद्धालुओं ने हवन में दी आहूतियां

श्री बालाजी ब्रहमदेव संकीर्तन दरबार की ओर से चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

दिन भर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़, ज्योति जलाकर मांगी मनौती


पीलीभीत।  गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:…के साथ गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बाबा नीम करौली का भव्य दरबार और महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां बाबा के भजनों का गुणगान किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज और बाबा नीम करौली की पूजा अर्चना की। इसके बाद हवन में आहूतियां देकर रोग दुख संकट को हरने और सुख समृद्धि की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं को दरबार में तांता लगा रहा।

 

शहर के काशीराम कॉलोनी में श्री बालाजी ब्रहमदेव संकीर्तन दरबार की ओर से चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन समापन हुआ। गुरु पूर्णिमा पर महंत सेवक विशाल ने श्रद्धालुओं के साथ बाबा नीम करौली और बालाजी महाराज के नाम की ज्योति जलाई गई। इसके बाद महायज्ञ किया गया। सुबह से ही दरबार में जिले के अलावा शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, पूरनपुर, आंवला आदि क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचना शुरु हो गए। जहां श्रद्धालु ने अपने रोग संकट पीड़ा को हरने के लिए बाबा के श्री चरणों में गोला रखकर मनौती मांगी। इसके बाद दोपहर दो बजे दरबार शुरु किया गया। सबसे पहले महंत सेवक विशाल ने बाबा की ज्योति प्रज्जलित की।

 

बाबा के भजनों का गुणगान हुआ। बाबा ऐसी कृपा कीजिए, हारे का सहारा बाबा नीम करौली भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इसके बाद शाहजहांपुर से आए कलाकारों ने बाबा के चरणों में संगीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर महंत विशाल ने कहा कि आज गुरु का दिन है। जो जीवन में बहुत महत्व रखता है। गुरु ही समाज का आइना है। जो हर एक अच्छी बुरी बात के बारे में अवगत कराता है। इसलिए सभी अपने गुरु को नमन करें। जिनके गुरु नहीं है वह अपने माता-पिता की सेवा करें। क्योंकि इससे बढ़ी कोई सेवा नहीं होती। फिर महायज्ञ शुरु हुआ। जहां भीड़ को देखते हुए लाइन लगवाकर सभी ने एक-एक हवन में आहूतियां देकर मनौती मांगी। देर शाम महायज्ञ चलता रहा। इस मौके पर मुकेश सक्सेना, रत्नाकार रवि, अनिकेत, मनीष अग्रवाल, बॉबी, जानू शर्मा, हर्ष तिवारी, चिराग,श्रेय सक्सेना, अंशु, हनी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles