शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर हुआ फूलों से स्वागत
सिरसा। (सतीश बंसल) अग्रसैन कॉलोनी में स्थित श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) द्वारा 26वां वार्षिक महोत्सव 29-30 मई को धूमधाम से मनाया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रधान महेंद्र मग्गू ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन सुबह सवा 7 बजे समाजसेवी विरेंद्र जिंदल द्वारा सपरिवार ध्वज पूजन किया गया। इसके बाद ज्योत प्रज्जवलन कार्यक्रम में विरेंद्र जिंदल, राजकुमार गुप्ता एवं तेज प्रकाश गुप्ता ने शिरकत की। मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश व सुनील शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बताया कि साढ़े 8 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर अग्रसैन कॉलोनी की विभिन्न गलियों में परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर फूलों से स्वागत किया गया।
वहीं सांय के सत्र में एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम के तहत भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश महासचिव, हरियाणा युवा कांग्रेस मोहित शर्मा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्र्मल बजाज, महेंद्र गर्ग, सतपाल सेठी, अनिल शर्मा, प्रवीण सर्राफ व राकेश चावला शिरकत करेंगे। वहीं समाजसेवी व भजन गायक राजेंद्र गनेरीवाला व भजन गायक परीक्षित शर्मा अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। प्रधान ने बताया कि 30 मई की सुबह सवा 8 बजे हवन यज्ञ होगा। इसके बाद साढ़े 9 बजे से 11 बजे तक भजन संकीर्तन होगा। इसके बाद सवा 11 बजे भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने नगर निवासियों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर सचिव श्रीराम जोशी, कोषाध्यक्ष भारतभूषण शर्मा, सरंक्षक गोबिंद राम जिंदल, ओमप्रकाश अरोड़ा, ओमप्रकाश मेहता प्रोपर्टी डीलर, मदन लाल शर्मा, राकेश गिलहोत्रा, राधेश्याम तलवाडिय़ा, राधेश्याम सिंगला, विनोद जैन, वीर सिंह जेई, प्रेमी नागपाल, रामअवतार हिसारिया, रमेश कांटीवाल, सज्जन भांभू, रजनीश बांसल एडवोकेट, रमेश गुप्ता, रामकुमार ढिल्लों, रेणू मग्गू, सरोज अग्रवाल, सुशीलाा सर्राफ, समपथ देवी, सुनीता वासन, बेबी मेहता, बंटी मेहता, कमलेश रानी, सुनील कांटीवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।