लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में किया गया कार्यशाला का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रिड काउंसिल के सदस्यों ने प्रणालीगत समीक्षा (सिस्टमेटिक रिव्यु) और मेटा-विश्लेषण (मेटा-एनालिसिस) पर व्यापक जानकारी साझा की।
कार्यशाला का आयोजन ग्रिड काउंसिल के तहत प्रो. आरसी गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला का आयोजन डॉ. सीमा जैन और डॉ. नेहा सिंह के मार्गदर्शन में आर्गेनिसिंग कमेटी द्वारा कराया गया। कार्यशाला का उद्देश्य मेडिकल छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों को इन महत्वपूर्ण अनुसंधान विधियों की गहन समझ प्रदान करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन और स्वागत भाषण डॉ. सीमा जैन, डॉ. नेहा सिंह और डॉ. अर्चिस्मान मोहापात्रा, कार्यकारी निदेशक ग्रिड काउंसिल द्वारा दिया गया। उक्त कार्यशाला में ग्रिड काउंसिल के सदस्यों ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा किया। कार्यशाला की शुरुआत डॉ. रणदीप चौधरी एवं डॉ. तरुण एस. चौधरी, वैज्ञानिक एवं सहायक निदेशक, सोसाइटी फॉर एप्लाइड स्टडीज द्वारा की गयी। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों को उठाया और विशेषज्ञों ने उनके उत्तर दिए। कार्यशाला का समापन डॉ. सीमा जैन और डॉ. अर्चिस्मान मोहापात्रा द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने मुख्य बिंदुओं का सारांश प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया।