40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक अलंकरण दिवस

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक अलंकरण दिवस

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में वार्षिक अलंकरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा आठ से हेड बॉय रक्षित राणा, कक्षा सात से हेड गर्ल अन्वेषा तथा रोटरी इंटरएक्टिव क्लब के सदस्यों ने कर्मठता तथा ईमानदारी से विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने हेतु शपथ ग्रहण की।

बता दे कि शुक्रवार को हेड बॉय तथा हेड गर्ल पद हेतु मतदान हुआ था। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया था। कार्यक्रमका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बृजभूषण, निर्देशक संदीप गोयल, संजय गोयल, सचिन गोयल तथा प्रधानाचार्या स्वीटा ओझा ने मां  सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। नव निर्वाचित परिषद सदस्यों ने अपने साथियों की सेवा करने तथा विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखने का वचन देते हुए शपथ ग्रहण की। विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बृजभूषण ने  छात्रों को नेतृत्व, टीमवर्क एवं सशक्तिकरण का संदेश देते हुए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या स्वीटा ओझा ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और अपने कर्तव्य व उत्तरदायित्व को भली भांति निर्वहन करने हेतु शुभकामनाएँ  दीं। समारोह को सफल बनाने में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कर्मचारी वर्ग का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles