कांवड़ यात्रा के बाद भी लिखे हो दुकानों पर नाम: प्रदीप त्यागी
कांवड़ यात्रा के बाद भी लिखे हो दुकानों पर नाम: प्रदीप त्यागी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी व समस्त उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर अपना नाम व बोर्ड लगाने को कहने पर पुलिस प्रशासन के समर्थन के संबंध में दिया गया। मांग की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस प्रशासन विभाग के द्वारा मुजफ्फरनगर के अंदर कांवड़ मार्ग में जितने भी ठेले दुकानदार हैं, उन सबको अपना नाम से बोर्ड लगाने के लिए जो कहा गया है, इस साहसिक कदम में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रशासन के निर्णय का स्वागत और समर्थन करता है।
कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय उचित है। ऐसा नियम सरकार के द्वारा समस्त उत्तर प्रदेश में घोषित होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल मांग करता है कि पूरे उत्तर प्रदेश में यात्रा के दौरान सभी दुकानदार अपना नाम लिखे। यात्रा के बाद भी प्रत्येक दुकानदार दुकान पर अपना नाम लिखे, जिससे कानून व्यवस्था बनाने में भी सहयोग हो सके। यात्रा में बहुत बड़े स्तर पर बच्चे, बुजुर्ग, महिला आदि शिवभक्त होते है, उनकी भी अलग से उचित व्यवस्था हो जाए। सावन के धार्मिक महत्त्व को दृष्टि में रखते हुए अंडे, मीट, मांस की दुकानें पूर्ण तय बंद रहे। ज्ञापन में प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल चौहान, प्रदीप त्यागी, आदेश चौधरी, अमित गुप्ता विभाग अध्यक्ष, मंजू शर्मा जिला अध्यक्ष, विमलेश शर्मा महानगर अध्यक्ष, श्रीपाल भारतीय महानगर अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार, जगदीश तेवतीया, अंकित कश्यप, महेन्द्र त्यागी, रविंद्र ध्यानी मीडिया प्रभारी, रेखा, अर्क बन्सल, सीमा शर्मा, नितिन ’खिरवा, नितिन, अजय कुमार, चतरसैन आदि रहें।
- Advertisement -