नफ़ीसा की मदद के लिए जन कल्याण समिति ने बढ़ाए हाथ
नफ़ीसा की मदद के लिए जन कल्याण समिति ने बढ़ाए हाथ
लोकतंत्र भास्कर
अलीगढ़। सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति अनूपशहर निवासी नफ़ीसा की बनी मददगार बनी, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि ये महिला हमारी संस्था के सचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल के सम्पर्क में आईं थीं, उन्हें पता चला कि 60 वर्षीय महिला की अपने घर के फर्श पर फिसलकर गिर जाने से पैर की हड्डी टूट गयी है, महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सही उपचार नही हो पा रहा था।
सूचना मिलने के बाद संस्था के अध्यक्ष इमरान खान अपनी टीम को लेकर तुरन्त अनूपशहर गए और महिला से सम्पर्क करके उसको अलीगढ़ के जेएनएमसी ट्रामा इमरजेंसी के हड्डी रोग विभाग में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करके ऑपरेशन करने की सलाह दी, जिसमे उनके प्लेट और रॉड डालने के लिए बताया गया, जिसके बाद संस्था ने महिला के परिवार की सहमति से ऑपरेशन करने में आर्थिक सहयोग किया और महिला का ऑपरेशन कराया। हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर एलजेड जिलानी और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इश्तियाक की यूनिट के विशेष सहयोग से सफल ऑपरेशन हुआ। महिला के स्वस्थ हो जाने पर हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है।
इस अवसर पर संस्था के सचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि जिस तरह से संस्था सामाजिक कार्य करके गरीब, बेसहारा, मजबूर लोगों की मदद करने में अग्रसर है, उसके लिए संस्था को आर्थिक सहयोग की ज़रूरत है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष खुर्रम इक़बाल, उपसचिव फरमान खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान, बबलू राइन, इमरान घोसी आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -