31.1 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

बिना नम्बर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहें डंफर व ट्रक, अफसर जानकर भी बने अनजान

उन्नाव। जिले में बिना नंबर प्लेट और फर्जी नंबर लिखकर चल रहे ओवरलोड डंफर व ट्रक शहर से लेकर जिले में शाम होते ही अफसरों की मिलीभगत से धमा-चकौड़ी मचा रहे है। ओवरलोड डंफरो व ट्रकों के चलने से शहर व जिले की नींद हराम हो गई है। जिले में इन दिनों एक्सप्रेस- वे का जाल बिछाया जा रहा है। इनके निर्माण में सैकड़ों डंफर व ट्रक लगें हुए हैं। इन्हीं से मिट्टी के अलावा मौरंग ,गिट्टी , बालू के अलावा अन्य निर्माण सामग्री पहुँचाई जा रहीं हैं। ओवरलोड व मानकों को दरकिनार कर सड़क पर चलने वाले इन वाहनों पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है। सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं,लेकिन अफसरों को ओवरलोड डंफर व ट्रक दिखाई नहीं पड़ रही है। चालकों को तनिक भी अफसरों का डर नहीं है। परिवहन, यातायात और स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बनी है। सवाल उठता है, कि इन ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने से जिम्मेदार पीछे क्यों हटते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि ओवरलोड डंफरो व ट्रकों से जिले के अफसरों की जमकर धन की वसूली का खेल चल रहा है। ओवरलोड डंफर व ट्रकें सड़कों का सीना चीर रही हैं। एक से दो माह के अंदर सड़कें बरसात के महीने तक खराब होने के साथ चलने लायक नहीं रह जायेगी। ओवरलोड डंफरो व ट्रकों पर बीच मे कुछ दिन परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने शिकंजा कसना शुरू किया तो ट्रक मालिकों और चालकों ने दूसरा रास्ता निकाल लिया। वे बिना नंबर प्लेट के या फर्जी नंबर लिखकर सड़क पर दौडऩे लगे। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी अफसरों को नहीं है। सब कुछ जानने के बाद भी वे कार्रवाई नहीं करते हैं।

 

~ क्या कहते है ट्रक चालक व मालिक…..

बिना नंबर प्लेट के चलने वाले ओवरलोड डंफर व ट्रक चालक या मालिकों से पूछें जाने पर फाइनेंस कंपनी से बचने के नाम पर बहाना बनाते हैं। वे कहते हैं कि ट्रक का किस्त जमा नहीं हो पाया है, ऐसे में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ट्रक को खींच लेते हैं उनके डर से नंबर प्लेट नहीं लगाया है।

 

~ ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई करता है…

सुनील सिंह प्रभारी यातायात ने कहा की ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई करता है। वहीँ नंबर प्लेट नहीं होने पर लगातार 4 से 5 वाहनों पर चालान कर जुर्माना किया जा रहा है। इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।

 

 

~ क्या बोले एआरटीओ……

अरविंद सिंह, एआरटीओ/प्रवर्तन ने बताया बिना नम्बर प्लेट या ओवरलोड वाहनों अभियान चलाया जा रहा है। कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles