केंद्रीय कर समिति के सदस्यों के बीच पारित हुआ प्रस्ताव
-पावर ऑफिसर एसोसिएशन की मेरठ इकाई ने भरी हुंकार
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पावर ऑफिसर एसोसिएशन की मेरठ इकाई ने भरा हुंकार, कहा नहीं सहेंगे दलित उत्पीड़न, प्रबंधन ने ना किया भेदभाव बंद तो होगी आर-पार की लड़ाई, केंद्रीय कर समिति के सदस्यों के बीच पारित हुआ प्रस्ताव।
केंद्रीय कार्य समिति की उपस्थिति में इंजीनियर मुकेश कुमार को चुना गया, केंद्रीय कार्य समिति का संगठन सचिव अध्यक्ष पश्चिमांचल के स्थानांतरण के फल स्वरुप महेश चंद्र पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष का फिलहाल संभालेंगे काम। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन मेरठ इकाई की आवश्यक बैठक 22 बी रिजॉर्ट में संपन्न हुई, जिसमें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं ने भाग लिया, जिसमें पावर ऑफिसर एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर उपस्थित रहे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के सदस्यों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा, जिस प्रकार से दलित अभियंता अधिकारियों को चिन्हित कर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है, उस पर अभिलंब विराम लगना चाहिए, आज भी ऐसे क्षेत्रों में दलित अभियंताओं को तैनात किया जाता है, जहां कोई नहीं जाता, इसके बाद पैरामीटर के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जाता है, उन्हें चार सीट दी जाती है, स्थानांतरण नीति में भी जिस प्रकार से दलितों के साथ भेदभाव किया गया, वह चिंता का विषय है, इसी को लेकर आज पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की व्यथा को जानने के लिए केंद्रीय कमेटी के सदस्य मेरठ आए हुए थे और जिसमें दलित अभियंता अधिकारियों ने अपने साथ हो रहे भेदभावपूर्ण कार्यवाही को केंद्रीय कार्यकारिणी को अवगत कराया।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की केंद्रीय कार्य समिति की उपस्थिति में सर्व सर्व समत्त से यह भी निर्णय लिया गया, मुकेश कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मेरठ को केंद्रीय कमेटी में संगठन सचिव नामित किया जाता है, साथ ही पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के पश्चिमांचल इकाई के अध्यक्ष रविंद्र सिंह के स्थानांतरण के फल स्वरुप अब संगठन की कार्यवाही को कार्यवाहक अध्यक्ष महेश चंद्र आगे चलाएंगे।
संगठन की बैठक में प्रमुख रूप से महेश चंद्र, मुकेश कुमार, प्रिंस गौतम, देवेंद्र कुमार, रोशन लाल, धीरेंद्र कुमार, आशीष लाल, राज कपूर, वेद प्रकाश, मनीष कुशवाहा, राम मूरत, सुमन लता, नरेश राठौर, रविंद्र कुमार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहें।