संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में लोगों को दी जानकारी
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में लोगों को दी जानकारी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग, पेडियाट्रिक विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में संयुक्त रूप से मरीज व उनके तीमारदारों के लिए ओपीडी में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें उन्हें डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी गई।
संचारी रोग की नोडल ऑफिसर डॉ. स्नेहलता वर्मा के दिशा-निर्देशन में सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। ओपीडी में आने वाले रोगियों को रोकथाम की जानकारी हेतु पंपलेट भी बाटे गये। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने लोगों को साफ सफाई रखना एवं मच्छरों से बचाव के उपाय किए जाने तथा नियमित तौर पर पैरामेडिकल स्टाफ एवं यूजी स्टूडेंट्स को भी संचारी रोगों के प्रति जागरूक किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन बाल रोग एवं जनरल ओपीडी में आने वाले रोगियों व उनके तीमारदारों को संचारी रोगों के प्रति बचाव एवं रोकथाम के प्रति नियमित तौर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा लोगों को कोई भी लक्षण आने पर तुरंत ही चिकित्सा सलाह लेने की सलाह दी गई। मेडिकल कॉलेज में संचारी रोगों के प्रति समस्त जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है बचाव ही रोकथाम है।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी डॉ. स्नेहलता वर्मा, मेडिसिन विभाग, बाल रोग विभाग तथा कम्युनिटी विभाग को बधाई दी। उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. योगिता सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. संध्या गौतम, डॉ. राहुल सिंह, सीनियर व जूनियर रेसिडेंट आदि उपस्थिति रहे।
- Advertisement -