अपर जिलाधिकारी प्रशासन की उपस्थिति में हुई सैनिक बंधु की बैठक
अपर जिलाधिकारी प्रशासन की उपस्थिति में हुई सैनिक बंधु की बैठक
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह की उपस्थिति में इस माह की सैनिक बन्धु बैठक की गई। बैठक में आदेश किया गया कि भूतपूर्व सैनिक के लंबित मामले खासकर के जमीन के विवाद एक निश्चित समय में निस्तारित किए जाएं।
बैठक में भूतपूर्व सैनिक अनीत कुमार निवासी कुलंजन सरधना के खेत से अवैध खनन की जांच के लिए उन्होने एडीएम एफआर से मिलने हेतु कहा गया। सविता देवी पत्नी शहीद अनिल कुमार को कृषि हेतु आवटंन का प्रस्ताव पारित किया गया था तथा उक्त प्रस्ताव शासन की स्वीकृति होकर शासन आज तक पत्रावली वापिस नहीं आयी है। पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायते रही, परन्तु कावड़ यात्रा की वजह से पुलिस विभाग से कोई भी अधिकारी बैठक में भाग नही ले पाये थे। बैठक के अन्त में कैप्टन राकेश शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया व प्रशासन से जल्द समस्याओं के निस्तारण कराने का प्रयास किया। इस अवसर पर आदेश कुमार, नायब तहसीलदार मवाना व शलेन्द्र सिंह, तहसीलदार मेरठ, कर्नल वेटरन्स डी.एस.वर्मा, सब एरिया की ओर से उपस्थित रहे।
- Advertisement -