आंधी के कहर से हुए नुकसान को लेकर आम कारोबारी ने लगाई फांसी
लखनऊ। बीती रात आम व्यापारी ने आंधी पानी से आम की फसलों में हुए भारी नुकसान को लेकर घर के बरामदे में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रहटा निवासी सुशील सिंह उर्फ अन्ना (41) ने शनिवार दोपहर को आयी तेज आंधी से बागों में हुए लाखों रुपए के भारी नुकसान व कुछ महीनों पहले आम व्यापारी ने किस्तों पर डाला लिया था, जिसकी किस्त अदा नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते उसने डिप्रेशन में आकर घर के बरामदे में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं पास कमरे मे लेटे भाई ने धड़ाम की आवाज सुन देखा कि बरामदे में भाई फांसी के फंदे पर झूल रहा है, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के परिवार में माता गायत्री सिंह तीन भाई सहित पत्नी रूबी, पुत्री सुरभि सिंह 11 वर्ष, शनवी सिंह 9 वर्ष, काव्या सिंह 4 वर्ष है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम के बाद रविवार को घर शव पहुंचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में रहीमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -