सभी जनपदों में स्थापित कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहें: सोमेन्द्र तोमर
-कांवड़ यात्रा को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री ने की विद्युत सुरक्षा के अधिकारियों के साथ बैठक, दिए दिशा-निर्देश
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। विक्टोरिया पार्क स्थित डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन के सभागार में ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में गुरुवार को कांवड़ यात्रा में विद्युत सुरक्षा को लेकर विद्युत विभाग एवं विद्युत सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत हुई।
जिसमें ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्ग, संपर्क मार्गों में स्थापित विद्युत तंत्र के सुदृढिकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी जनपदों में स्थापित कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहें। कन्ट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों का कम से कम समय में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के कांवड़ मार्ग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। समस्त अधिकारियों को कांवड़ मार्गो का भ्रमण करने एवं कांवड़ सेवा शिवरों में आवेदन उपरान्त तत्काल विद्युत संयोजन निर्गत करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा इंगित की गयी खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत सुरक्षा के प्रबन्धन के लिए प्रभावी कदम उठाये जाए, ताकि आम जन को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ें। बैठक में एसके पुरवार निदेशक (का. एवं प्रबंधन), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एके वर्मा, मुख्य अभियन्ता (वा.), राहुल नन्दा, अधीक्षण अभियन्ता (वा.), विद्युत सुरक्षा निदेशक गिरीश कुमार सिंह एवं विद्युत सुरक्षा निदेशलय के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
- Advertisement -