प्रबन्ध निदेशक ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
-प्रबन्ध निदेशक ने विद्युत सुरक्षा के मध्यनजर सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के दिए निर्देश
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने गुरुवार को मेरठ से उत्तराखण्ड बोर्डर तक कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक प्रातः 10:00 बजे विद्युत वितरण खण्ड-वृत्तीय मेरठ के अन्तर्गत एनएच-56 एटू जैड कालोनी के समीप कांवड मार्ग पर पहुंची, जहाँ विद्युत पोलो पर आठ फिट तक पोलोथीन से कवर करने, कासिंग एवं ट्रांसफार्मर पर वैरीकेटिंग तथा लाईन कासिंग पर गार्डिंग आदि विद्युत व्यवस्थाओं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। कहा कांवड यात्रा में विद्युत सुरक्षा के मध्यनजर सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए।
ए टू जैड कालोनी के सामने कांवड मार्ग पर विद्युत पोलो पर पन्नी नही लगे होने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी, उन्होने कहा कि कांवड यात्रा की तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होनें अधिकारियों को कांवड यात्रा को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य में गुणवत्ता नही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें एनएच 58 पर स्थित सभी विद्युत पोलों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें कावड मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत ट्रासंफार्मरों को कवर करने, विद्युत लाईनों को दुरुस्त करने और सुचारू रूप से निर्वाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये। खतौली में निरीक्षण करने के पश्चात् प्रवन्ध निदेशक द्वारा मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत वेगराजपुर बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया गया।
- Advertisement -