ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया विद्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन
ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया विद्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन
-अधिक से अधिक नामांकन करने के लिए प्रधानाध्यापक को किया प्रेरित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में काजीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) नगर क्षेत्र मेरठ के नवीन भवन के उद्घाटन गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने किया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय वासियों के साथ विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया, उपरांत विद्यालय की छात्रा कुसुम के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। बीते कई दशकों पूर्व गांव से दूर अन्य गांव में बच्चों को पढ़ने के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब सभी ग्राम पंचायतों में विद्यालयों का संचालन हो रहा है। शिक्षकों एवं अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी है समय से विद्यालय पहुंचे एवं अभिभावक बच्चों को स्कूल में भेजें। इसी के साथ सोमेंद्र तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक पेड़ मां के नाम” से जोड़ते हुए सभी ग्रामवासियों से एक पेड़ अपने आस-पास अवश्य लगाने का आग्रह किया।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, जागृति विहार मंडल अध्यक्ष राम कुमार चौबे, शास्त्रीनगर मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, भाजपा युवा नेता विपिन भड़ाना, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष आयुष चपराना, स्थानीय पार्षद भारत भड़ाना, नवीश कसाना, मंडल महामंत्री अनिल राज कौशिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र भड़ाना, मास्टर महावीर, विनोद भड़ाना, अक्षय भड़ाना, पोपिन प्रधान, नरेश, नितिन, संदीप, अंकित, ममता, अमरजीत, करण आदि मौजूद रहें।
- Advertisement -