कोतवाली सहसवान क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी थी तहरीर
बदायूं। कोतवाली सहसवान क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 मई को वह अपने पति के साथ दवा लेने के लिए वृंदावन गई थीं। रात में घर पर उनकी बेटी आंगन में सो रही थी। जेठ घर के बाहर कुंआ के पास सो रहे थे। रात लगभग दो बजे तसलीम सैफी पुत्र निसार अहमद घर में घुस आया और उनकी बेटी को बदनीयत से दबोच लिया। छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत करने लगा।
युवती चिल्लाई तो तसलीम सैफी ने उसे लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा। जोर से चीख निकलने पर आरोपी आइंदा मौका मिलने पर न छोड़ने की धमकी देकर भाग गया। शोर सुनकर महिला के जेठ आए। उन्होंने आरोपी युवक का पीछा किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकाने, छेड़छाड़, घर में घुसने, नुकसान पहुंचाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।