27.9 C
Bareilly
Tuesday, November 5, 2024
spot_img

पुलिस लाइन में हुआ जिला स्तरीय समिति की गोष्ठी का आयोजन

पुलिस लाइन में हुआ जिला स्तरीय समिति की गोष्ठी का आयोजन

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। नार्को समन्वय केन्द्र के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस स्थित सभागार कक्ष में आयोजित की गयी।

गोष्ठी में पुलिस, एएनटीएफ, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, वन कृषि, जीएसटी, जिला औषधि विभाग से सम्बन्धित सभी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें नशीले पदार्थो की तस्करी, अफीम या भांग, अफीम की अवैध खेती, स्कूल व कॉलेजों में नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान, एनडीपीएस अधिकारी के प्राविधानों, ड्रग्स की डिमाण्ड, सप्लाई के चैन के श्रोत, जिले में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों का पर्यवेक्षण आदि बिंदुओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। गोष्ठी में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से जनपद में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों के कुशल पर्यवेक्षण व अवैध नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में जानकारी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने, ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध गैंग पंजीकरण के साथ साथ एचएस की कार्यवाही करने व क्रास स्टेट/क्रास जनपद अभियुक्तगण के बारे में जानकारी करने, विगत 05 वर्षो में एनडीपीएस एक्ट के अर्न्तगत बड़ी रिकवरी के आधार पर चिन्हित कर अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही करने, मार्केट में प्रतिबन्धित दवाओं के निर्माण/बिक्री को रोकने, स्कूल/कालेजों के पास 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के तम्बाकू/नशीले पदार्थो की बिक्री को रोकने एवं समय-समय पर क्षेत्रीय उप जिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारीगण द्वारा संयुक्त टीम बनाकर नशा मुक्ति केंद्रों की औचक चैकिंग करने आदि के सम्बन्ध में उपरोक्त सभी विभागों के गोष्ठी में उपस्थित अधिकारीगण को कडाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles