लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण महा अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि तथा ग्रोइंग पीपल के संयुक्त तत्वावधान में मेरठ का तीसरा शहरी वन स्थापित किया गया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राजेश कुमार मुख्य अतिथि रहे।
ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय सह जन संवाद प्रमुख हिमांशु गोयल के नेतृत्व में गंगानगर के सी ब्लॉक में वृहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पीपल, नीम, जामुन, बालम खीरा, आंवला, बेल पत्थर, सहजन, नींबू, अर्जुन तथा अमरूद आदि के पौधे लगाए गए। ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि प्रकृति संरक्षण का सबसे सरल माध्यम वृक्षारोपण है। हर व्यक्ति को जीवन में दो पौधे लगाने चाहिए, एक अपने लिए तथा एक आने वाली पीढ़ी के लिए। कार्यक्रम में गंगानगर सी ब्लॉक के स्थानीय निवासियों के साथ बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने वृक्षारोपण किया। हिमांशु गोयल, पवन त्यागी, मधुकर कौशिक, आनंद त्यागी, राजेश शर्मा, सचिन बंसल, केसी राय, एसके मलिक, अखिल सिंघल तथा वरुण पठानिया आदि उपस्थित रहे।