पार्क को ईको माडल बनाने में क्लब-60 के प्रयासों की सराहना की
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वच्छ भारत मिशन नगर विकास निदेशालय लखनऊ की टीम ने रविवार को शास्त्री नगर के टैगोर पार्क का निरीक्षण किया। पार्क को साफ सुंदर ईको माडल बनाने में क्लब-60 के प्रयासों की सराहना की।
क्लब-60 के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि टीम के सदस्यों ने आपसी सहयोग, श्रमदान व जीरो बेस बजटिंग से विकसित टैगोर पार्क में गार्डन वेस्ट कम्पोस्टिंग व बेकार चीजों का पुन: उपयोग देखा। सौर व पवन ऊर्जा ईकाई, ड्रिप इरिगेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, साउंड सिस्टम, औषधीय वाटिका, रंगीन फव्वारा, अंजीर, ईलायची व रूद्राक्ष आदि दुर्लभ पेड़ पौधों की जानकारी की व टैगोर पार्क को स्वच्छता अभियान में जन भागी दारी की उत्कृष्ट मिसाल बताया। इस पार्क में जल्द ही रीसाईकिल्ड पोलीथीन की टाइल्स से भ्रमण पथ व एक्यूप्रेशर जोन बनाया जाएगा। इस अवसर पर सेवा भारती महानगर के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष नवीन चन्द्र अग्रवाल व नगर निगम से मयंक मोहन, अंकुर गौतम व नमन जैन आदि उपस्थित रहे।