औरास /उन्नाव। खेत में पड़ोसी के द्वारा जबरदस्ती करके कूड़ा कचरा डालना व फूस की बनी झोपड़ी डाल रहे थे। महिला के द्वारा मना करने पर महिला को मार पीट रहे थे परिवार की दूसरी महिला बचाने दौडी तो उस पर टूट पड़े और मरणासन्न कर दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
औरास थाना क्षेत्र के नशीरपुर सामद गांव निवासी उमेश पुत्र मोहन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके खेत में पड़ोसी नरेश द्वारा कूड़ा कचरा डाला जा रहा था जिसको समझौता के तहत वहां से हटाने के लिए कहा था और अब वह झोपड़ी डाल रहा था तो विमला व चाची सावित्री ने मना किया तो वह महिलाओं पर टूट पड़े और लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा जिससे उनके शरीर में कई जगह छोटे आई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पर दबंग व्यक्तियों नरेश के ससुर, शांति का पति, नरेश का दामाद, राम सहाय व अन्य पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । भारतीय न्याय सहित की धारा 191(2), 191(3), 118(1), 115,110 मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है तथा उपरोक्त लोगों पर इससे पूर्व शांति भांग में चालान पुलिस के द्वारा किया गया है। किंतु इन दबंगों के द्वारा लगातार पीड़ित पक्ष को धमकाने का काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी अश्वनी मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।