इमामबारगाहों व अज़ाखानों में शुरू हुआ मजलिसों का सिलसिला
इमामबारगाहों व अज़ाखानों में शुरू हुआ मजलिसों का सिलसिला
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मोहर्रम की पहली तारीख से इमामबारगाहों व अज़ाखानों में शहर सहित जै़दी फार्म, लोहिया नगर तथा अब्दुल्लापुर, रसूलपुर धौलड़ी, खिर्वा जलालपुर में शौहदाये कर्बला की याद में मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया और जगह-जगह हजरत इमाम हुसैन के पैगामात पर आधारित बैनर व फ्लैक्स लगा दिये गये।
गमगीन माहौल में मजलिसों का आगाज़ हुआ, सुबह 10 बजे जै़दी नगर सोसायटी स्थित इमामबारगाह पंजेतनी में मौलाना सैय्यद अम्मार हैदर रिज़वी साहब आजमगढ़ ने सुबह 11 बजे दरबारे हुसैनी जै़दी फार्म में मौलाना नदीम अस़गर बनारस ने तथा इसी स्थान पर रात्री में 9 बजे मौलाना मौलाना इब्ने अब्बास बाराबंकी तथा इमामबारगाह इश्तियाक हुसैन जै़दी फार्म में रात्री 8 बजे मौलाना शाने हैदर झांसी ने तथा इमाम बारगाह अबुतालिब लोहिया नगर में मौलाना हसन मौहम्मद नकवी मुम्बई ने मजलिसों को खिताब किया। इसके अतिरिक्त शहर घण्टाघर मनसबिया में मौलाना हसन मेहदी साहब जलालपुर, छोटी कर्बला, चौड़ा कुंआ में मौलाना विकार रिज़वी, बिहार, इमामबारगाह डा. इकबाल हुसैन सफवी मरहूम हुसैनाबाद में मौलाना गुलाम अब्बास नौगावां सादात ने सांय 4 बजे मजलिसों में हजरत इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की शहादत बयां की, जिसे सुनकर हुसैनी सौगवारों की आंखों में आंसू छलक उठे। इसी क्रम मेंसभी अज़ाखानों में महिलाओं की भी मजलिसे हुई।
मौहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिज़वी ने बताया कि दो मौहर्रम को इमामबारगाह ज़ाहिदियान से अलम-ए-मुबारक व जुलजनाह का पहला जुलूस रात्री 7 बजे नियाज़ हुसैन जै़दी गुड्डू के प्रबन्ध में बरामद होकर नायाब बेगम के अज़खाने जाहिदियान पहुंचकर सम्पन्न होगा। थाना नौचन्दी क्षेत्र में होने वाली मजलिसों के स्थानों पर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। जै़दी फार्म में तीन मौहर्रम से मौहर्रम के जुलूसों का सिलसिला शुरू हो जायेगा
मौहर्रम कमेटी के संयोजक सैयद शाह अब्बास सफवी ने मौहर्रम के जुलूसों का कार्यक्रम जारी करते हुये जुलूसों के रास्ते पर समुचित सफाई, बिजली व्यवस्था तथा सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र किये जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
- Advertisement -