गुर्जर महाकुंभ: 221 गांवों में जाएगी जन जागृति यात्रा
गुर्जर महाकुंभ: 221 गांवों में जाएगी जन जागृति यात्रा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा खरखोदा ब्लॉक के सभी वर्तमान और पूर्व ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य तथा जिम्मेदार समाज सेवी लोगों के साथ खरखौदा में जिलेराम प्रधान के आवास पर एक बैठक आयोजित कि गई, बैठक में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने कहा कि हम लोग ब्लॉक और गांव स्तर पर भी कार्यक्रम मे सहयोग करने के लिए गुर्जर परिसंघ के लिए सक्रिय संयोजक बना रहे हैं।
गुर्जर परिसंघ के कार्यक्रम संयोजक तस्वीर चपराना ने गुर्जर महाकुंभ तथा 221 गांव में जाने वाली जन जागृति यात्रा के संबंध में बैठक में मौजूद जिम्मेदार लोगों को विस्तार पूर्वक बताया, परिसंघ के संयोजक संजीव प्रधान ने कहा, मेरठ के सभी ब्लॉक के गुर्जर गांव में गुर्जर स्वाभिमान, जनजागृति यात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद ही मेरठ में गुर्जर महाकुंभ का सभी जिम्मेदार और प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से बड़ा आयोजन किया जाएगा, बैठक की अध्यक्षता, माहवीर सिंह धनतला ने की तथा बैठक का संचालन राजेशवर छतरी ने किया। बैठक में फिरेराम धनतला, बलराज चेयरमैन जिसौरी, सरपंच महेंद्र सिंह, नेताजी धर्मवीर सिंह, जिलेराम प्रधान चंदपुरा, श्रीपाल प्रधान, भोपाल प्रधान सेतकुआ, उदयवीर सिंह, रविंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -