वी सैमसंग के साथ मिलकर 4 जी-5 जी रेडियो नेटवर्क डिप्लॉयमेन्ट के लिए सक्रिय
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। जाना-माना टेलीकॉम ऑपरेटर वी नई टेक्नोलॉजी जैसे अपने 4 जी एवं 5 जी डिप्लॉयमेन्ट्स के लिए वर्चुअलाइज़्ड रेडियो एक्सेस नेटवर्क (वी-रैन) समाधान हेतू सैमसंग के साथ बातचीत कर रहा है।
वी के 4 जी फुटप्रिन्ट को बढ़ाने तथा 5 जी की शुरूआत करने के लिए वी और सैमसंग पिछले 12-18 महीनों से चेन्नई में नेटवर्क ट्रायल में सक्रिय हैं। ट्रायल से मिली शानदार प्रतिक्रिया और मौजूदा सप्लायर्स के बेहतरीन परफोर्मेन्स को देखते हुए वी ने कर्नाटक और बिहार सर्कल्स में सैमसंग डिप्लॉयमेन्ट्स का विस्तार किया है। इस सेटअप ने इन सर्कलों (चेन्नई, कर्नाटक और बिहार) में एनएसए वी-रैन आर्कीटेक्चर के साथ वी को 5 जी मिनिमम रोलआउट ऑब्लीगेशन (एमआरओ) को पूरा करने में सक्षम बनाया है।
वी, वी-रैन समाधान के लिए सैमसंग के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने तथा रैन डोमेन में क्लाउड फायदों का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। पारम्परिक रैन डिप्लॉयमेन्ट्स एवं वी-रैन का अनूठा संयोजन, वी को नई तकनीकों एवं आर्कीटेक्चर से लाभान्वित कर बेहतर परफोर्मेन्स एवं उपभोक्ता के बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
इस अवसर पर जगबीर सिंह, चीफ़ टेकनिकल ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘नेक्स्ट-जनरेशन रेडियो समाधानों (वी-रैन) में अपनी लीडरशिप का प्रदर्शन करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है जो उपभोक्ताओं को बेहतर टीसीओ के साथ उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। सैमसंग के इनोवेशन और जॉइन्ट टेक्नोलॉजी सामरिक पहलों के माध्यम से किया गया यह वी रैन डिप्लॉयमेन्ट हमारी टेक्नोलॉजी रूपान्तरण योजनाओं एवं वेंडर सिस्टम के अनुरूप है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने में हाइब्रिड आर्कीटेक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, जो रेडियो आर्कीटेक्चर को नया आयाम देगा।’’
सैमसंग का वी-रैन समाधान वी को नेटवर्क प्रबन्धन के लिए बेहतर प्रत्यास्थता, पैमाना एवं संसाधन दक्षता प्रदान करेगा। यह पारम्परिक हार्डवेयर आधारित उपकरणों के समकक्ष गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं सशक्तता का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट परफोर्मेन्स देगा। यह स्पैक्ट्रम एवं टेक्नोलॉजी (5 जी, 4 जी और 2 जी) की व्यापक रेंज को कवर करेगा।