हत्याकांड पर बसपाइयों ने जताया दुख, कार्यवाही की मांग
हत्याकांड पर बसपाइयों ने जताया दुख, कार्यवाही की मांग
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सिवालखास विधानसभा के धौलडी गांव में हुए हत्याकांड में मृतकों के परिजनों के दुख में शामिल होने के लिए पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह पाल, मंडल प्रभारी डॉक्टर कमल सिंह राज, जिला प्रभारी मोहित जाटव, पूर्व जिला प्रभारी ओमपाल खादर, जिला महासचिव जितेंद्र गौतम, अली शेर मंसूरी कोषाध्यक्ष, परवेज गोलू प्रभारी, प्रमोद विमल प्रभारी, नगर अध्यक्ष विजय वर्मा, विधानसभा प्रभारी सुभाष कुराली आदि पदाधिकारियों ने घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की। इस संबंध में शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिलकर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की जाएगी। हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ कठोर से कठोर सजा दिए जाने की मांग की जाएगी।
- Advertisement -