श्री वैंकटेश्वरा विवि के प्रतिकुलाधिपति ने राज्यपाल से की मुलाकात
श्री वैंकटेश्वरा विवि के प्रतिकुलाधिपति ने राज्यपाल से की मुलाकात
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। श्री वैंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति डा. सुधीर गिरि के निर्देश पर श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन के आधिकारिक प्रतिनिधि शिक्षाविद डा. राजीव त्यागी ने लखनऊ राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा, जनस्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार विगत पन्द्रह वर्षों से किए गए प्रभावी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
राज्यपाल ने श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे शानदार कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने लिखित शुभकामना संदेश में श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा शानदार प्रभावी तरीके से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने एवं भविष्य के लिए स्किल्ड युवाओं की फौज तैयार करने का आवाहन किया है, जो कि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्तर प्रदेश एवं देश का मजबूती से प्रतिनिधित्व कर सकें।
राज्यपाल ने दिया शुभकामना संदेश
अपने लिखित शुभकामना संदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बहुत ही शानदार रोजगारपरक नई शिक्षा नीति को शत-प्रतिशत लागू करने पर श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं उसकी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएँ। मुझे आशा है कि आप निकट भविष्य में भी उत्कृष्ट शिक्षा, मानव स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।
इन्होंने दी बधाई
प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी की राज्यपाल से उच्च शिक्षा पर शिष्टाचार भेंट एवं महामहिम द्वारा शुभकामना संदेश देने पर डा. राजीव त्यागी को बधाई देने वालों का ताँता लग गया। उनको बधाई देने वालों में प्रधान सलाहकार एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. वीपीएस अरोड़ा, पंतनगर विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एके शुक्ला, सीईओ अजय श्रीवास्तव, समूह सलाहकार आरएस शर्मा, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. दिव्या गिरधर, डा. स्नेहलता, डा. मोहित शर्मा, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. राजेश सिंह, डा. संजीव भट्ट , डा. नीतू पंवार, डा. राहुल कुमार, डा. आशुतोष सिंह, डा. टीपी सिंह, डा. राजवर्धन, डा. दिनेश गौतम, डा. विश्वनाथ झा, मेरठ परिसर निर्देशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -