पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगा राष्ट्रीय सैस्टोवॉल चैंपियनशिप का आयोजन
12 राज्यों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
बरेली। पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 22 जून एवं 23 जून को पहली बार 5th फेडरेशन कप राष्ट्रीय सैस्टोवॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा जिसमें 12 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, एनसीआर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के 300 से अधिक खिलाड़ी (महिला एवं पुरुष वर्ग) भाग ले रहे है।
पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिव वर्धन (जनरल सेक्रेटरी रेसलिंग एसोसिएशन उत्तराखंड) होंगे और समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गीता शर्मा होगी। स्कूल की प्रधानाचार्या ममता सक्सेना ने बताया कि ये चैम्पियनशिप हमारे स्कूल द्वारा की जा रही है ये हमारे लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप सेस्टोबॉल के प्रति हमारे अद्वितीय प्यार और समर्पण का प्रतीक है और हम स्वागत करते हैं आप सभी का इस महा खेल में भाग लेने के लिए।
राष्ट्रीय सैस्टोवॉल चैंपियनशिप को उत्तर प्रदेश राज्य सैस्टोवॉल और इंडिया सैस्टोवॉल फेडरेशन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ममता सक्सेना, कपिल भाटिया, सुमित शर्मा, अमित कुमार कौशिक, सत्यम श्रोतिया, रामाशीष(आशीष यादव ), सर्वेश यादव, पवन कश्यप, मोहित पंत, सनी पटेल आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -