34.1 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

घर पर सो रही युवती की गला रेत कर हत्या 

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में घर में सो रही एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच के साथ ही हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा निवासी राजेश शुक्ल की बेटी श्वेता (18) की सोमवार रात हत्या कर शव को दरवाजे के बाहर फेंक दिया गया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व संपत्ति को लेकर हुए विवाद के कारण उसके भाइयों ने घर पर सो रही उनकी बेटी को उठा लिया और हत्या करके शव दरवाजे के बाहर फेंककर फरार हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि युवती की हत्या की सूचना मिलते ही उन्होंने सीओ सदर शिल्पा वर्मा तथा फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच के लिए टीमें गठित कर थानाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles