ज्ञान स्वरूप ‘कुमुद’ की जयंती पर साहित्यकारों को किया गया सम्मानित
बरेली। गुरूवार को साहित्यकार ज्ञान स्वरूप ‘कुमुद’ स्मृति- सम्मान समिति, बरेली के तत्वावधान में कुमुद- जयंती पर स्थानीय लोक खुशहाली सभागार में उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट के संयोजन में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामपुर के वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र कमल आनंद ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विनोद पागरानी एवं विशिष्ट अतिथिगण लखनऊ से पधारे वरिष्ठ कवि कमलेश मौर्य ‘मृदु’ एवं सीता रसोई के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन कवि रोहित राकेश ने किया। माँ शारदे एवं ‘कुमुद’ जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पूरनपुर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार सतीश मिश्र ‘अचूक’ को ज्ञान स्वरूप ‘कुमुद’ साहित्य शिरोमणि सम्मान एवं जयपुर के वरिष्ठ कवि राम किशोर वर्मा को कुमुद साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह कार्यक्रम- संयोजक उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, संस्थाध्यक्ष करुणा निधि गुप्ता, रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ एवं डॉ. महेश मधुकर ने प्रदान किया।
‘कुमुद’ जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर ने कहा कि ‘कुमुद’ जी ने वर्ष 1982 में कवि गोष्ठी आयोजन समिति की स्थापना की और जनपद के कवियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। वरिष्ठ एवं नवोदित कवियों को एक साथ मंच उपलब्ध कराया। ‘कुमुद’ जी एक अच्छे साहित्यकार होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे आज उनकी जयंती पर हम उन्हें उन्हीं की इन पंक्तियों के साथ नमन करते हैं-
जीवन तो मेरा दास हुआ, मैं जीवन का दास नहीं
मैंने तो चलना सीखा है, रुकने का अभ्यास नहीं।
कवि सम्मेलन में नगर एवं बाहर के कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से ‘कुमुद’ जी को याद किया।
कार्यक्रम में डॉ. एम. एन. अग्रवाल, विशाल मेहरोत्रा, दिलीप कुमार अग्रवाल, गुरविंदर सिंह, अर्णव सक्सेना अंशु, ज्ञान देवी सत्यम् , दीपक मुखर्जी, इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉ दीपंकर गुप्त, डॉ. मुकेश मीत, पी. एस.भारती, निर्भय सक्सेना, राजबाला धैर्य, किरण प्रजापति दिलवारी, शैफाली सक्सेना, पूनम सक्सेना, प्रीती सक्सेना, सत्यम सुरेखा,अतुल सक्सेना, लईक अहमद, सरबत परवेज सहसवानी, पी.के. दीवाना, भारतेंद्र सिंह, रामकुमार कोली, सुभाष रावत राहत बरेलवी,डॉ प्रणव गौतम, वी.के. सुरेंद्रनाथ, अजीत कुमार सक्सेना, राज नारायण गुप्ता, सुरेंद्र बीनू सिंहा, डॉ चैतन्य चेतन, कमलकांत तिवारी, प्रकाश निर्मल, किशन स्वरूप सक्सेना, एसके कपूर, मेघावत शास्त्री, पृथ्वीराज आनंदित,वीपी खंडेलवाल, हरिओम मिश्र चातक, पवन अंचल, अजीत सक्सेना, बृजेंद्र अकिंचन, राजकुमार अग्रवाल, मनोज सक्सेना मनोज, अभिजीत अभि, राजीव गोस्वामी,महेंद्र सिंह राही, कल्पना सक्सेना,डॉ विमित्त वर्मा,कुमार आदित्य यदुवंशी, अवधेश कुमारी यादव, नरेंद्र पाल सिंह, राकेश कश्यप, रामकुमार अफरोज, रामप्रकाश सिंह ओज, डॉ अखिलेश गुप्ता, अमित मनोज, उमेश अद्भुत, रामधनी निर्मल, विनीत सक्सेना,उत्पल स्वरूप, शंकर स्वरूप, योगेश जोहरी, समीर बिसरिया, अनुज सक्सेना, रजत कुमार,सत्यवती सिंह,रमेश रंजन,एवं रीतेश साहनी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -