आईजी और एसएसपी ने पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण
वृक्षारोपण एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु परिक्षेत्रीय पुलिस प्रभारियों को किया निर्देशित
बरेली। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लेकर धरती को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के लिए पेड़ लगाने, जल बचाने, और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर परिक्षेत्रीय जनपद पुलिस प्रभारियों को थाना परिसर एवं पुलिस कार्यालयों परिसरों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा उनके संरक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- Advertisement -