23.9 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

संघर्षरत महिला खिलाड़ियों को समर्पित प्रलेस सिरसा का 28 मई को होगा साहित्यिक आयोजन

सिरसा: (सतीश बंसल) अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) सिरसा के तत्वावधान में 28 मई को सिरसा के श्री युवक साहित्य सदन में ‘पुस्तक-लोकार्पण एवं विचार-गोष्ठी’ साहित्यिक आयोजन की तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं। दिल्ली के जंतर-मन्तर पर धरना-प्रदर्शन कर रहीं संघर्षरत महिला खिलाड़ियों को समर्पित इस आयोजन में न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन द्वारा समकाल की आवाज़ शीर्षक के अंतर्गत सिरसा के तीन कवियों के प्रकाशित काव्य संग्रहों ‘हरभगवान चावला: चयनित कविताएं’, ‘सुरेश बरनवाल: चयनित कविताएं’, वीरेन्द्र भाटिया: चयनित कविताएं’, के साथ-साथ परमानंद शास्त्री द्वारा फ़रज़न्द अली के पंजाबी उपन्यास ‘भुब्बल’ का हिंदी अनुवाद ‘राख होने से पहले’ व डा. कुलविंदर सिंह पदम द्वारा लिखित पंजाबी समीक्षा संग्रह ‘स्वराजबीर दे नाटकी दृष्टिकोण’ को लोकार्पित किया जाएगा।

लोकार्पण उपरांत प्रो. हरभगवान चावला, सुरेश बरनवाल व वीरेन्द्र भाटिया द्वारा अपनी चुनिंदा कवितायों की प्रस्तुति की जाएगी। हरियाणा प्रलेस के महासचिव डा. हरविंदर सिंह सिरसा लोकार्पित काव्य संग्रहों की विवेचना करेंगे। प्रो. हरभगवान चावला परमानंद शास्त्री द्वारा फ़रज़न्द अली के हिंदी में अनूदित उपन्यास ‘राख होने से पहले’ व डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा डा. कुलविंदर सिंह पदम के समीक्षा संग्रह ‘स्वराजबीर दे नाटकी दृष्टिकोण’ की समीक्षा करेंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता प्रलेस हरियाणा के अध्यक्ष डा. सुभाष मानसा करेंगे। आयोजकों ने सिरसा व आस-पास के जागरूक गणमान्यजन से इस समारोह में अधिक से अधिक तादाद में उपस्थित हो संघर्षरत महिला खिलाड़ियों के पक्ष में आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles