कामयाबी के लिए पसमांदा का मजबूत होना जरूरी: अनीस मंसूरी
कामयाबी के लिए पसमांदा का मजबूत होना जरूरी: अनीस मंसूरी
-मेरठ में हुआ पसमांदा मुस्लिम समाज का मेरठ मंडलीय सम्मेलन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पसमांदा मुस्लिम समाज का मेरठ मंडलीय सम्मेलन लिसाड़ीगेट चौराहा स्थित फलक पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम सलमानी मौजूद रहे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा कि संगठन में सभी पसमांदा समाज तबके को जोड़ने की जरूरत है। पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन जब तक मजबूत नहीं होगा, तब तक हमें कामयाबी की राह नहीं मिलेगी। अनीस मंसूरी ने कहा कि मुसलमानों की कुल आबादी का 85 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान हैं, जो सभी क्षेत्रों में पिछड़े हुए हैं, पसमांदा मुसलमान सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षिक रूप से बहुत पिछड़ा है, केंद्र और राज्य की सरकारें पसमांदा मुसलमानों के दयनीय हालात पर गहरी चिंता जताते हैं, सिर्फ जुबानी चिंता जताते हैं। कार्यक्रम में सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, आस मोहम्मद, अनवार अहमद, अन्नू गाजी, अब्दुल गफ्फार मंसूरी, तहसीन मंसूरी, सपा नेता महराज मलिक आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद मंसूरी ने की।
- Advertisement -