‘इंडिया को हसाएंगे’ में दिखाई देंगे मेरठ के राजीव कुमार
‘इंडिया को हसाएंगे’ में दिखाई देंगे मेरठ के राजीव कुमार
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शुरू होने वाले न्यू रियलिटी शो ‘मडनेस’ में मेरठ के राजीव कुमार उर्फ जूनियर सनी देओल धमाल मचाएंगे।
जानकारी देते हुए जूनियर सनी देओल ने बताया कि ‘इंडिया को हसाएंगे’ रियलिटी शो में उनका सिलेक्शन हो गया है। वे मुम्बई पहुंच गए है, जल्द ही वे बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ गदर मचाएंगे। यह रियलिटी शो 9 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें सोहेल खान, अरबाज खान और हुमा कुरैशी को गेस्ट में रखा है। यह प्रोग्राम क्रिएटिव प्रोडक्शन के द्वारा आयोजित किया जाएगा, जो हर शुक्रवार, शनिवार व रविवार को रात्रि 9:30 बजे प्रसारित होगा।
गौरतलब है कि राजीव कुमार उर्फ जूनियर सनी देओल इससे पहले भी लाफ्टर चैलेंज कॉमेडी सर्कस और अभी हाल फिलहाल द कपिल शर्मा शो में दिखाई दे चुके हैं। राजीव कुमार ने मेरठ शहर का नाम पूरे हिंदुस्तान में नाम रोशन किया है।
- Advertisement -